
Prayagraj: जार्जटाउन और एसओजी के चार पुलिस कर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: आनलाइन सट्टा और जुआरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं करने के प्रकरण में चौकी प्रभारी टैगोर टाउन समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा थाना प्रभारी जार्जटाउन (in-charge Georgetown) के खिलाफ प्रारंभिक जांच (preliminary inquiry) के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी अजय कुमार के द्वारा लगातार दी जा रही हिदायत और निलंबन की कार्यवाही से महकमे में हड़कंप की स्थिति है। बावजूद इसके जिम्मेदार लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सब इंस्पेक्टर/ चौकी प्रभारी टैगोर टाउन मनीष जायसवाल, आरक्षी राहुल चौहान, अनीश कुमार और एसओजी के मुख्य आरक्षी आलोक मिश्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा जार्जटाउन थाने के प्रभारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
एसएसपी की तरफ से जुआरियों और सट्टेबाज़ों / ऑनलाइन सट्टेबाज़ों के खिलाफ कई बार प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आदेश के बावजूद कर्तव्य निर्वहन में की जा रही लापरवाही के मद्देनजर निलंबन की उक्त कार्यवाही की गई है। निलंबित किए गए सभी लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, जनता से ख़राब व्यवहार करने वाले और भ्रष्टाचारी, कदाचारी, अपराधियों, दबंगों, जुआरियों, सट्टेबाज़ों और दलालों से मिलीभगत करने वाले पुलिस कर्मियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा