
PRAYAGRAJ : सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संगम सभागार में दी गई विदाई

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को संगम सभागार में विदाई देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी नजारत, तहसील सोरांव, तहसील बारा में तैनात थे। संगम सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अधिकारियों ने सभी के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
चीफ गेस्ट के रूप में एडीएम (फाइनेंस) जगदंबा सिंह ने नजारत से सेवानिवृत्त होने वाले शमशाद अहमद, सोरांव तहसील के रामेश्वर प्रसाद पाठक, बारा तहसील के लोकनाथ यादव को भावभीनी विदाई दी। इसके अलावा नजारत में कार्यरत वंदना की पदोन्नति होने पर उन्हे भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव ने भी सभी कर्मचारियों का माल्यार्पण किया और उपहार भेंट किया। समारोह में अजयशंकर श्रीवास्तव चंद्रशेखर, महेंद्र कुमार पांडेय, राजेश कुमार, हृदयशंकर पांडेय,वीरेंद्र कुमार मिश्र, मोहम्मद परवेज, जीतू समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।