India Ground Report

PRAYAGRAJ : चार बरस बाद भी नहीं हो सका ड्रेस सप्लाई का भुगतान
भुगतान के लिए दर-दर भटक रहा सप्लायर, शिक्षा निदेशक से फिर लगाई गुहार

प्रयागराज : शैक्षिक सत्र 2018-2019 में परिषदीय विद्यालय की गई ड्रेस सप्लाई का अभी तक पूरा भुगतान नहीं हो सका है। तमाम शिकायतों के बाद भी बात नहीं बनी तो सप्लायर शिक्षा निदेशक से गुहार लगाई और 50 फीसद अवशेष भुगतान कराने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक खीरी थाना क्षेत्र के कैंथवल (बहरैचा) निवासी रजनीश कुमार नामदेव पुत्र पारस नाथ नामदेव उमंग ड्रेसेज के नाम से रेडीमेड गारमेंट का काम करते हैं। रजनीश कुमार नामदेव ने शिक्षा निदेशक (बेसिक) को भेजे प्रार्थनापत्र में बताया है कि उसने वर्ष 2018-19 में आधा दर्जन विद्यालयों में निशुल्क योजना के तहत बांटे गए ड्रेस की सप्लाई की थी, जिसका 50 फीसद भुगतान उक्त विद्यालयों द्वारा प्राप्त हुआ है, जबकि आधा भुगतान अभी तक नहीं मिल सका है।
उक्त आशय की शिकायत प्रधानमंत्री के पोर्टल पर (संदर्भ संख्या क्रमशः 60000200174908, 60000190125155 व 60000210146942) भी की गई। इसके अलावा जनसुनवाई पोर्टल (संदर्भ संख्या क्रमशः 40017519048669, 40017522032675, 4001752032676 व 40017521109646) पर भी कई दफा गुहार लगाई गई, लेकिन उसे अब तक भुगतान नहीं हो सका है। जबकि धीरे-धीरे चार वर्ष हो गए हैं। भुगतान नहीं मिलने से उसका व्यवसाय लगभग बंद हो गया है।
रजनीश कुमार नामदेव ने बताया कि उसने सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक से भी शिकायत की। लेकिन ऊपर से पैसा नहीं आने की बात कहते हुए उसके मामले को टरका दिया जाता है। भुक्तभोगी ने पूर्व में प्रेषित शिकायतों और विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए संदर्भों की प्रतिलिपि भी शिक्षा निदेशक को प्रेषित की है।

Exit mobile version