India Ground Report

PRAYAGRAJ : ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, दो की हालत नाजुक

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : यमुनापार के मांडा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार में रहे ट्रक नेबाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मांडा थान क्षेत्र के गिरधरपुर तिराहे के समीप मंगलवार को भोर में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
जानकारी के मुताबिक मांडा खास निवासी मुन्नू सोनकर अपने पुत्र आशीष के साथ एक रिश्तेदारी में मिर्जापुर जनपद के हलिया बाजार गए थे। आज भोर में पिता-पुत्र (मुन्नू सोनकर व आशीष सोनकर) बसंत सोनकर (65) के साथ बाइक से मांडा खास की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही तीनों बाइक सवार गिरधरपुर तिराहे के समीप पहुंचे, एक तेज रफ्तार में रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों नीचे गिर पड़े और पहिए की चपेट में आ गए।
इस हादसे में बसंत सोनकर की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि मुन्नू व आशीष सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी मुकामी पुलिस तक पहुंचाई। इसके बाद घटनास्थल पर आई पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। और, बसंत सोनकर का शव कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
इस हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान होने केबाद पुलिस ने उक्त हादसे की सूचना घरवालों को भेजी। इस सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

Exit mobile version