India Ground Report

Prayagraj : सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत

Prayagraj: E-rickshaw driver killed in road accident

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
यमुनापार के नैनी एरिया में रविवार की रात ट्रक की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। यह हादसा लेप्रोसी मिशन चौराहे पर देर रात हुआ। बताया जाता है कि जब तक वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को इस हादसे की खबर हो पाती, तब तक कई ट्रक रिक्शा चालक के शव के ऊपर से गुजर चुके थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र के गजिया का रहने वाला मोहम्मद आरिश (24) पुत्र खुर्शीद अली ई-रिक्शा चलाता था। रविवार को तकरीबन आधी रात वह लेप्रोशी मिशन चौराहे पर था। इसी दौरान उसे एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर लगने के बाद रिक्शा चालक मोहम्मद आरिश सड़क पर जा गिरा और ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि इस दौरान कई ट्रक मोहम्मदआरिश के शव केऊपर से गुजर गए। इससे उसका शव पूरी तरह से नष्ट हो गया।
स्थानीय लोगों व राहगीरों के द्वारा जब युवक का शव सड़क पर देखा गया तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर पातेही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची शवको कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। मोहम्मद आरिफ तीन भाइयों मेंसबसे बड़ा था और ई-रिक्शा चलाकर वह परिवार का पेट भर रहा था।

Exit mobile version