India Ground Report

Prayagraj : आबादी के बीच से शराब की दुकानों को हटाने की मांग

Prayagraj: Demand to remove liquor shops from among the population

व्यापार समिति के अलावा विहिप ने जिलाधिकारी और आबकारी अधिकारी से की मुलाकात
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
प्रयागराज: (Prayagraj)
आबादी के बीच देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान खोले जाने से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह से लेकर रातभर शराबियों का जमघट लगा रहता है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को शंकरगढ़ उद्योग व्यापार कल्याण समिति और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और जिला आबकारी अधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से बताया कि शंकरगढ़ के लाइनपार मोहल्ले में पटहट रोड पर अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकान आबादी के बीच खोल दी गई है। आए दिन शराबी सड़क पर ड्रामा करते दिख जाते हैं। घर से बहू-बेटियों बाहर निकलना और छात्राओं का स्कूल जाना भी मुश्किल होता जा रहा है। दुकानदारों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार इस मामले को लेकर शिकायत की, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
व्यापार कल्याण समिति और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त तीनों दुकानों मुख्य मार्केट में एक ही स्थान पर हैं। और समीप ही एक अस्पताल और दूसरी तरफ हनुमानजी और प्राचीन देवी मंदिर भी है। शराब की दुकान में जगह न होने के कारण शराब लेने के बाद लोग वहीं पर डेरा डाले रहते हैं। अस्पताल व मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं, बहन-बेटियों के साथ शराबी अभद्र व्यवहार करते हैं।
शराबियों के कारण स्थानीय दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। शराबियों के उपद्रव की वजह से कोई भी आसपास की अन्य दुकानों पर खरीदारी के लिए नहीं जाना चाहता। स्थानीय व्यापारी धंधा नहीं कर पा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त तीनों दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। इस मौके पर जिला उद्योग व्यापार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सतीशचंद्र केसरवानी, जिला संयोजक बजरंग दल सुशील सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version