
Prayagraj : साइबर सेल ने वापस करवाए 25 हजार रुपये

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : आनलाइन ठगी के शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल ने 25 हजार रुपये भुक्तभोगी के खाते में वापस करवाए। जानकारी के मुताबिक शिवकुटी निवासी मणिशंकर मिश्र ने शिकायत की थी कि साइबर शातिरों ने झांसा देकर उनके खाते से 25 हजार रुपये पारकर दिया। मामले की जानकारी होने पर मुकामी पुलिस ने साइबर सेल को मामला ट्रांसफर कर दिया।
साइबर सेल द्वारा उक्त मामले में छानबीन शुरू की औरसाइबर ठगी के शिकार मणिशंकर मिश्र के खाते में 25 हजार रुपये वापस करवाए। खाते में रुपये वापस मिलने पर भुक्तभोगी ने साइबर सेल व पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। दूसरी तरफ घूरपुर थाना प्रभारी-आईपीएस चिराग जैन के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक खोए हुए फोन को बरामद कर वापस करवाया।