India Ground Report

Prayagraj : संदिग्ध दशा में पीपीजीसीएल का संविदा कर्मी झुलसा

Prayagraj: Contract worker of PPGCL scorched in suspicious condition

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में कार्यरत एक संविदा कर्मी संदिग्ध दशा में झुलस गया। प्राथमिक छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि उक्त कर्मी को संविदा पर रखा गया था। अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन व कंपनी को नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका में सेवा प्रदाता रेयर कंपनी ने संविदा समाप्त कर दी थी। इसी से नाराज होकर उक्त युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। हालांकि समय रहते उसकी आग को बुझाकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मिश्रा का पुरवा में स्थित प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (पीपीजीसीएल) के तहत रेयर कंपनी भी कार्य करती है। रेयर कंपनी ने क्षेत्र केखानसेमरा के रहने वाले राम सिंह यादव (34) पुत्र विक्रम यादव को संविदा पर काम पर रखा था। आरोपित है कि राम सिंह यादव ने कंपनी में लोहा चोरी किया था। उक्त मामले की जानकारी होने पर रेयर कंपनी के द्वारा राम सिंह यादव का अनुबंध समाप्त कर उसे कार्य़ से निकाल दिया गया।
इसकी जानकारी होने पर राम सिंह यादव ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। सूचना मिलते ही शंकरगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे राम सिंह यादव को एसआरएन पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे सेबाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version