India Ground Report

Prayagraj : 24 नवंबर को प्रयागराज आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, तैयारियां शुरू

Prayagraj

आलोक गुप्ता
प्रयागराज
: (Prayagraj) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 24 नवंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। वह, 24 नवंबर को परेड मैदान में कुंभ-2025 के कार्यों की औपचारिक शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, आईजी राकेश सिंह, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने सीएम के आगमन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। परेड मैदान पर पहुंचे अफसरों ने मंच स्थल के साथ-साथ आसपास की सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग के निमित्त की जा रही तैयारियों को देखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को परेड मैदान में तकरीबन 1300 करोड़ रुपये के लागत वाली निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण भी शामिल है। इस दौरान वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा माघ मेला 2022-23 और कुंभ मेला 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशवप्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे।

बताते चलें कि महाकुंभ 2025 को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा काफी समय से तैयारियां की जा रही हैं। इसमें शहर के कुछ स्थानों पर फ्लाई ओवर, सड़क, चौड़ीकरण जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के मद्देनजर तैयारियां की गई हैं, जिनकी समीक्षा की जाएगी। परेड मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जनसभा भी होगी, जिसमें दस हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version