India Ground Report

Prayagraj : 1295 करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल

Prayagraj: Chief Minister Yogi Adityanath will give a gift of 1295 crores, will attend the enlightened class conference

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को शहर में रहेंगे। योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला 01.50 बजे परेड मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे। संगम तट पर स्थित परेड मैदान में होने जा रहे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से पहले वह 1295 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं में 325 करोड़ की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण और 969 करोड़ की 249 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना शामिलहै। इस दौरान वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर जगतपुर में 66 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण भी शामिल है। प्रबुध सम्मेलन, लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम से खाली होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े तीन बजे प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात मेला प्राधिकरण के दफ्तर में कुंभ 2025 और माघ मेला 2022-23 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात शाम छह बजे वह राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version