आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) दो वर्ष पहले केंद्रीय कारागार नैनी में निरुद्ध बंदी की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट के आधार पर पंजीकृत हुआ है। नैनी कोतवाली पुलिस ने जेल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के हंडिया कोतवाली के उपरदहा का रहने वला सूरज चौहान (20) पुत्र उमराव को एनडीपीएस की धारा में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसका चालान भेज दिया गया है। केंद्रीय कारागार में निरुद्ध सूरज चौहान की 29 जनवरी 2020 को तबियत खराब हो गई। इलाज के लिए उसे एसआरएन ले जाया गया,लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सूरज की मौत की वजह सेप्टीसीमिया थी। इसके अलावा शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे। बाद में परिजनों ने बेटे की मौत को लेकर उच्चाधिकारियों समेत मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई। मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को देर रात गैर इरादतन हत्या का मुकदमा नैनी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें जेल प्रशासन को आरोपी बनाया गया है। नैनी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Prayagraj : बंदी की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
