
Prayagraj : चिकित्साधिकारी के 611 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश ने चिकित्सा अधिकारी के 611 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग ने 611 पदों पर आवेदन मांगे है। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया पांच अगस्त से शुरू कर दी गई है। चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार को संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया था। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक इस भर्ती से जुड़े अन्य जानकारी लेने के लिए आधिकारिक साइट से ले सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो सितंबर और आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है।