India Ground Report

Prayagraj: अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

प्रयागराज: (Prayagraj) जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद में पड़ोसी युवक ने अपना दल (S) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर डीसीपी गंगानगर एवं इलाके की पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सोरांव थाना क्षेत्र के अचकवापुर गांव में अधिवक्ता इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू पटेल(29) की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। इंद्रजीत अपना दल (एस) व भाजपा के विधि प्रकोष्ठ से भी जुड़े थे और गंगापार के पदाधिकारी थे। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस को लगा दिया गया है। डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती भी पहुंच गये। इंद्रजीत पटेल हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। पड़ोसी सर्वेश पटेल से लम्बे समय से जमीन का विवाद चल रहा था।

रविवार सुबह उसी विवादित जमीन पर इंद्रजीत खेत में पानी लगाने गए थे। इसी बीच जानकारी सर्वेश पटेल को हो गई। वह तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और इंद्रजीत को गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर इंद्रजीत के परिजन समेत गांव के अन्य लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। आरोपित सर्वेश तमंचा लहराने लगा। धमकाया कि अभी वह और हत्या करेगा। पुलिस समेत ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। करीब एक घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।

Exit mobile version