
Prayagraj: पूर्व सांसद अतीक के बेटे अली ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर

आलोक गुप्ता
Prayagraj: पिछले कई महीने से फरार चल रहे पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद अली ने आज पुलिस और एसटीएफ को चकमा देते हुए न्यायालय में सरेंडर कर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ के न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले मोहम्मद अली के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था और पुलिस की कई टीमें काफी सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी हुई थीं।
बताते चलें कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद अली पिछले छह माह से अधिक समय से फरार चल रहा था। पिछले वर्ष दिसबंर में अतीक अहमद के रिश्तेदार जीशान ने मोहम्मद अली समेत कई अन्य के खिलाफ करेली थाने में रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने की तहरीर दी थी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अली की तलाश शुरू की। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली, लेकिन अतीक अहमद का बेटा मोहम्मद अली फरारी काट रहा था।
लंबे समय तक पुलिस उसकी तलाश में लगी रही, लेकिन कोई भनक नहीं लगी। इधर, पुलिस ने मोहम्मद अली के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीमों ने देश के कई राज्यों में मोहम्मद अली की तलाश में छापे डाले। हालांकि आज मोहम्मद अली द्वारा कोर्ट में सरेंडर किए जाने के बाद से पुलिस की यह तलाश खत्म हो गई है।
करेली में दर्ज एफआईआर में मोहम्मद अली समेत अन्य सात लोगों पर पर यूपी पुलिस ने शुरुआत में 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। एक व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद मोहम्मद अली का नाम सुर्खियों में आया था।