India Ground Report

Prayagraj : पिटाई के विरोध कचहरी के अधिवक्ताओं ने लगाया जाम

Prayagraj: Advocates of the court block the protest against the beating

भूमि विवाद में झूंसी निवासी अधिवक्ता की दबंगों ने की थी पिटाई
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
भूमि के विवाद में की गई अधिवक्ता की पिटाई के मामले नाराज अधिवक्ताओं ने आज कचहरी के सामने चक्काजाम कर दिया। अधिवक्ताओं द्वारा जाम लगाए जाने के बाद दोनों तरफ वाहनों का आवागमन ठप हो गया और देखते ही देखते कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाली सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। अधिवक्ताओं के चक्काजाम की खबर मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक झूंसी निवासी अधिवक्ता रामआसरे की तरफ से झूंसी पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है कि उनके पिता ने अपनी जमीन पर सीमांकन के लिए पत्थर गाड़ा था, जिसे कुछ दबंगों ने उखाड़कर फेंक दिया। राम आसरे ने इस प्रकरण में राजस्व विभाग पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। आरोपित है कि पत्थर उखाड़े जाने की जानकारी होने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। बीचबचाव में आए परिवार वालों के साथ भी धक्कामुक्की और अभद्रता की गई।
दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी शनिवार को अधिवक्ताओं को हुई अधिवक्ता नाराज हो गए और जिला न्यायालय के सामने जाम लगा दिया। फिलहाल जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाने की पुलिस फोर्स के साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज ने अधिवक्ताओं को न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं से सड़क खाली करवाई। इसके बाद कचहरी रोड पर आवागमन सुचारू हो सका।

Exit mobile version