India Ground Report

Prayagraj : हत्या और दहेज हत्या के अभियुक्त गिरफ्तार

Prayagraj: Accused of murder and dowry murder arrested

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
फाफामऊ पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मलाक हरहर चौराहे के पास से की गई है। थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि धारा 498ए, 504, 304बी व दहेज प्रतिशेष अधिनियम के अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र स्व. रमेश चौधरी (निवासी साजिद के मकान में किराएदार, ग्राम गद्दोपुर, मोरहूं, दूधाधारी गेट के अंदर) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त संदीप कुमार को दरोगा रमेश कुमार ने अपनी टीम केस थ मलाक हरहर चौराहे से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ थरवई पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। थरवई के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि धारा 302 के अभियुक्त दयाराम पासी पुत्र जवाहरलाल (निवासी पड़िला, थरवई) को गिरफ्तार किया गया है। हत्याभियुक्त दयाराम पासी को क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एसीजेएम-2 न्यायालय से वारंट जारी हुआ है।

Exit mobile version