India Ground Report

PRAYAGRAJ : दो पिकअप में मिले 17 मवेशी, कोरांव पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

प्रयागराज : कोरांव पुलिस ने दो पिकअप से 17 मवेशियों को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी बाघराय से की गई है। धरे गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेजा जा रहा है।
कोरांव के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर थाने की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सेमरी बाघराय में घेराबंदी करके एक बोलेरो पिकअप और एक टाटा पिकअप से 17 मवेशियों को बरामद किया गया। मवेशियों के बड़ी ही बेरहमी से वाहन में लादा गया था। कोरांव पुलिस टीम ने मौके से अनिल कुमार प्रजापति पुत्र सियाराम प्रजापति (निवासी सरईगढ़, रायपुर, सोनभद्र) और महबूब आलम पुत्र स्व. मोहम्मद फाजिल (निवासी ग्राम तकिया, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र) को गिरफ्तार किया है।
दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर वंश नारायण सिंह, अवधेश कुमार यादव, अनुज राय, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, वीरेंद्र विक्रम, सच्चिदानंद, योगेंद्र कुमार और राहुल राठौर शामिल रहे।

Exit mobile version