
Pratapgarh: मार्निंग वॉक पर निकली महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) आज सुबह मार्निंग वॉक के दौरान एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पुरवियन का पुरवा में स्थित कोल्ड स्टोरेज का पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक कुंडा क्षेत्र के मां वैष्णो की रहनेवाली अनीता केसरवानी (52) पत्नी कैलाशचंद्र आज सुबह टहलने के लिए निकली थीं। पुरवियन का पुरवा के समीपस्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप किसी अज्ञात वाहन ने अनीता को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे की जानकारी राहगीरों के जरिए पुलिस तक पहुंची। सूचना मिलते ही अनीता के रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।