India Ground Report

Pratapgarh : दुष्कर्म का वांछित और एक वारंटी गिरफ्तार

Pratapgarh: Wanted for rape and a warranty arrested

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
प्रतापगढ़: (Pratapgarh)
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान अपराध संख्या 971/2022, धारा 354ख, 323, 504, 506, 376 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(1)ब, 3(1)V, 3(1)Va, एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त फूलचंद्र पटेल पुत्र सुदामा प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त फूलचंद्र पटेल कोतवाली नगरक्षेत्र के बिसुई बरहुआ, भोजपुर का रहने वाला है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ कुंडा पुलिस नेवाहन की चेकिंग के दौरान एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। कुंडा कोतवाली के दरोगा भूपेशनाथ सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुकदमा नंबर 23/16, धारा 128, सीआरपीसी से संबंधित वारंटी रविशंकर शुक्ल पुत्र शिवप्रसाद शुक्ल (निवासी जगदीशपुर, थाना कुंडा) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वारंटी की गिरफ्तारी का भी चालान भेज दिया गया है।

Exit mobile version