
Pratapgarh: चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) अंतू थानेकी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अंतू थाने के दरोगा शुभनाथ साहनी ने बताया कि अजय सिंह पुत्र दशरथ सिंह (निवासी शिवराजपुर, अंतू) ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से स्मार्ट फोन और मोटरसाइकिल किसी ने चोरी कर ली है। उक्त मामले में धारा 380 का केस दर्ज कर जांच की जा रही थी।
आज चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र के शुकुलपुर चौराहा के पास से कृष्णा यादव उर्फ नान्हू यादव पुत्र राजाराम यादव और प्रेमचंद्र यादव पुत्र शोभनाथ यादव (निवासीगण ग्राम कुँआ, थाना अंतू) को चोरी के दो मोबाइल और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।