India Ground Report

Pratapgarh : मेडिकल कालेज में घुसे चोर ने आक्सीजन की पाइप काटी, गिरफ्तार

Pratapgarh: Thief entered the medical college and cut the oxygen pipe, arrested

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
प्रतापगढ़: (Pratapgarh)
मेडिकल कालेज के बर्न वार्ड में बीती रात चोर ने आक्सीजन की पाइपलाइन काट दी। आक्सीजन की सप्लाई बाधित हुई तो अस्पताल में अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच-पड़ताल शुरू की तो अंदर मौजूद चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने रंगेहाथ धरे गए चोर की धुनाई कर दी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
छानबीन में पता चला कि गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी की जरा सी चूक की वजह से चोर अंदर दाखिल होने में कामयाब हुआ और एसी चुराने की फिराक में उसने आक्सीजन की पाइप काट दी और पकड़ा गया। हालांकि संयोग अच्छा था कि आक्सीजन की पाइप कटने से किसी मरीज को कोई असुविधा नहीं हुई, क्योंकि उस समय इमरजेंसी में कोई भी मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर नहीं था और न ही बर्न वार्ड में कोई मरीज भर्ती था।
फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस मेडिकल कालेज से धरे गए चोर से पूछताछ कर रही है। इस मामले में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आर्य देशदीपक ने बताया कि आक्सीजन की पाइप काटने वाले चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आक्सीजन की पाइप काटे जाने से चिकित्सा सेवा प्रभावित नहीं हुई।

Exit mobile version