
Pratapgarh: दिनदहाड़े लूट को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार, जेवरात बरामद

Indiagroundreport
प्रतापगढ़: (Pratapgarh)16 अप्रैल को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी जेठवारा थाने की पुलिस ने की है। लूट की वारदात जेठवारा के मैनाथी कुंवर, चंद्रवती डिग्री कालेज के पास मोड़ पर हुई थी। धरे गए लुटेरों के पास से पिस्टर व कारतूस भी बरामद हुई है। जेठवारा थाने के सबइंस्पेक्टर शेषनाथ यादव ने बताया कि 16 अप्रैल को दिनदहाड़े सोने-चांदी व बनावटी जेवरात की फेरा लगाने वाले सराफा कारोबारी को लूट लिया गया था। इस वारदात को एक बाइक पर आए तीन लोगों ने अंजाम दिया था। विरोध पर लुटेरों ने फेरी लगाने वाले के पैर में गोली मारी गई थी। इस मामले में धारा 392, 307 का केस दर्ज कर जांच की जा रही थी।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर जेठवारा के भैया की सराय मोड़ से दो अभियुक्तों सचिन यादव पुत्र प्यारेलाल यादव (सराय आनादेव, भैया की सराय, थाना जेठवारा) और सूरज यादव पुत्र देवी प्रसाद (निवासी भुवन का पुरवा, कांछा, जेठवारा) को एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस, लूट की सात जोड़ी पायल, चार जो़ड़ी बिछिया, चार अंगूठी बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि दोनों एक बाहरी साथी के साथ उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जेवरात से भरा झोला लूटने के दौरान बदमाशों ने गोली भी मारी थी। दोनों ने बताया कि लूट का सारा माल उनके तीसरे साथी के पास रखा हुआ है। दरोगा शेषनाथ सिंह यादव ने बताया कि तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है। शीघ्र ही उसे भी धर लिया जाएगा। जेठवारा थाने के ही सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय ने चेकिंग के दौरान धारा 392, 411 व दूसरे मामले में धारा 419, 420, 392, 411 के वांछित छोटेलाल यादव पुत्र बेनी माधव (निवासी पूरनपुर खास, जेठवारा) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जेठवारा बाजार तिराहे से की गई है। उक्त दोनों प्रकरणों से संबंधित दो अन्य अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।