इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) प्रतापगढ़-अमेठी हाईवे पर मंगलवार की शाम हुए एक दर्दनाक हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन ली। अंतू थाना क्षेत्र के ककहरा मोड़ पर प्रतापगढ़ की तरफ आ रहे बाइक सवार तीन युवक एक खड़े ट्रक से जा टकराए। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि तीनों को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तीनों के शवों को चीरघर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सेतापुर का रहने वाला शुभम सिंह (26), पचखरा निवासी रोहित सिंह (28) और दहिलामऊ निवासी आशुतोष सिंह (28) मंगलवार की शाम पल्सर बाइक से प्रतापगढ़ शहर की तरफ आ रहे थे। उस दरम्यान अंधेरा हो चुका था और शाम की हल्की धुंध भी थी। जैसे ही तीनों बाइक से ककहरा मोड़ के समीप पहुंचे, सामने खड़े एक ट्रक में घुस गए। रफ्तार ज्यादा होने के कारण बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों वहीं सड़क पर गिर पड़े।
इस हादसे के बाद तत्काल राहगीरों ने घटना की जानकारी डायल 112 कोदी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना देर किए तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनोंको मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र, सीओ सिटी सुबोध गौतम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि शुभम सिंह मुंबई में रहता था। वह पांच दिन पहले ही मुंबई से घर आया था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। मंलवार की शाम वह अपने दोस्तों के साथ निकला था। फिलहाल एक साथ तीन परिवारों में मातम पसर गया है। सूचना मिलते ही तीनों परिवारों के परिजन-रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।
Pratapgarh : रफ्तार ने छीन ली तीन परिवारों की खुशियां, ट्रक में घुसे बाइक सवार
