
Pratapgarh: किसानों की जरूरत पर गेहूं खरीदने गांव आएगा क्रय केंद्र

जिलाधिकारी ने की क्रय की समीक्षा, खरीद में तेजी लाने का निर्देश
indiagroundreport:
प्रतापगढ़: (PRATAPGARH) जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने गेहूं खरीद की समीक्षा की। डीपीआरओ, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ, सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने खरीद की समीक्षा के दौरान गेहूं क्रय प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि विपणन वर्ष 2022-23 के तहत गेहूॅ खरीद बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम स्तरीय कर्मचारी, पंचायत सचिव व क्षेत्रीय लेखपाल का ग्राम स्तर पर सक्रिय सहयोग लिया जाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी ग्रामसभा में किसानों से वार्ता कर नजदीकी क्रय केंंद्र को गेहूॅ खरीद की संभावना से अवगत कराएं, जिस ग्राम में ट्रक लोड गेहूं क्रय की संभावना हो, वहां मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से पंचायत भवन में गेहूं क्रय किया जाएगा और वहीं से खरीदा गया गेहूं भारतीय खाद्य निगम से संबद्ध डिपो में भेज दियाजाएगा। इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, सचिव व क्षेत्रीय लेखपाल सक्रिय रूप से गेहूॅ खरीद हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। ग्राम प्रधान व क्रय केंद्र प्रभारी आपस में वार्ता कर मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से खरीद की तिथि किसानो को बताएंगे।
संबंधित केंद्र प्रभारी द्वारा निर्धारित पंचायत भवन/सार्वजनिक स्थान पर पहुंचकर गेहूं की तौल कराई जाएगी। ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामसभा में क्रय केंद्र प्रभारियों के नाम एवं टेलीफोन नंबर का प्रचार प्रसार कराया जाएगा, ताकि किसान स्वयं भी केंद्र प्रभारी से संपर्क कर मोबाइल क्रय केंद्र की सुविधा का लाभ उठा सकें। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक, पीसीएफ, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता व सहकारिता विभाग के अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान व ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से संपर्क कर गेहूं खरीद कार्य प्रतिदिन मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए तहसील स्तरपर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और ब्लाक स्तर पर विपणन निरीक्षक व एडीओ (सहकारिता) खरीद सुनिश्चित कराएंगे।
11 मई को आएंगी महिला आयोग की सदस्य
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह आगामी 11 मईको लोनिवि के गेस्ट हाउस में जागरुकता शिविर व महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगी। मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं, बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जानकारी देने के साथ-साथ अन्य जानकारी प्रदान की जाएगी।