
Pratapgarh: 17 से 20 मई के बीच होगी छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा (practical examination) 17 मई से 20 मई के बीच होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2022 की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा में छूट गए बच्चों को परीक्षा का दोबारा मौका दिया जा रहा है। बताया कि इसके पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से चार मई के बीच किया गया था, इस परीक्षा में किन्ही कारणवश जिन बच्चों की परीक्षा छूट गई थी, वह दोबारा होने जा रही प्रयोगात्मक परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
डीआईओएस ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी तत्काल अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर निर्धारित तिथियों में परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थियों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित सभी सूचना और परीक्षकों की जानकारी संबंधित विद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड करा दी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्योंको निर्देशित किया है कि वह प्रयोगात्मक परीक्षकों के नियुक्ति पत्र को पर्टल से डाउनलोड कर लें और 17 मई से 20 मई के मध्य परीक्षा को संपन्न करवाना सुनिश्चत कराएं।