
Pratapgarh: छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रहे थाना प्रभारी आसपुर देवसरा

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह से की गई शिकायत, जनसुनवाई कार्यक्रम में आईं पांच शिकायतें
मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: एक तरफ पुलिस महकमा बहन-बेटियों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर रहा है तो दूसरी तरफ आसपुर देवसरा (Aspur Devsara) के प्रभारी बेटियों से छेड़छाड़ की शिकायत को ही नजरअंदाज कर रहे हैं। उक्त प्रकरण की शिकायत राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह से की गई। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में गीता पत्नी नंदलाल हरिजन (resident village Devarkha, police station Aspur Devsara) ने शिकायत की, जिसमें बताया कि ग्राम सोनपुर के बाला यादव सुत रामचरन यादव व अज्ञात द्वारा
उनकी बेटियों से छेड़छाड़व मारपीट की गई। इसकी शिकायत आसपुर देवसरा पुलिस से की। आरोपित है कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने न तो मामला दर्ज किया और न ही कोई कार्यवाही की।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग की सदस्य सुमन सिंह ने थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा को निर्देशित किया कि उचित कार्यवाही कर प्रार्थिनी को फौरन न्याय दिलाएं। इसी प्रकार मंजू सिंह पत्नी दान बहादुर सिंह (निवासी एटीएल कालोनी, कटरा मेंदनीगंज) ने फरियाद लगाई कि उनके पड़ोस के चांद मोहम्मद की पत्नी जहरूल निशा द्वारा प्रार्थिनी के परिवार वालों को फर्जी मामले मेंफंसाने की नीयत से शिकायत की जाती है और विरोध पर गाली-गलौच की जाती है। इस पर सुमन सिंह ने कोतवाली नगर व एसडीएम सदर को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा।
लोनिवि के गेस्ट हाउस में आयोजित महिला जनसुनवाई में कोतवाली नगर की सरिता गुप्ता, कोतवाली नगर के अष्टभुजानगर मोड़, सिविल लाइन की संगीता गुप्ताऔर अंतू के नागमलपुर की अमरावती पुत्री राजाराम ने अपनी पीड़ा बताई। उक्त मामलों में आयोग की सदस्य सुमन ने तत्काल प्रभारी कार्यवाही केलिए संबंधित को निर्देशित किया।
कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिकायतोंका निस्तारण प्राथमिकता का आधार पर किया जाए और शिकायत मिलने के बाद तत्काल उसे अटेंड किया जाए। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी (द्वितीय) राम नारायण यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी रण बहादुर वर्मा, सरंक्षण अधिकारी अभय शुक्ला सहित प्रभात पांडेय व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
बेटियों को पढ़ा-लिखाकर बनाएं स्वावलंबीः सुमन सिंह
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह की अध्यक्षता में जागरुकता शिविर का भी आयोजन किया गया। विकास खंड संडवाचंद्रिका के बीआरसी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मिशन शक्ति फेज-4 के तहत, महिलाओं, बालिकाओं को निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी गई। सुमन सिंह ने कहा कि बेटियों को पढ़ा-लिखाकर स्वावलंबी बनाएं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने महिलाओं को वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए 14 मई को आयोजित होने वाली प्री-लिटिगेशन विशेष लोक अदालत सहित अन्य विधिक जानकारी दी। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी रण बहादुर वर्मा, संरक्षण अधिकारी अभय कुमार शुक्ला, महिला कल्याण अधिकारी जया यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।