
Pratapgarh : नवसृजित थाना देल्हूपुर और लीलापुर को मिले पुलिस कर्मी

पांच उप निरीक्षकों समेत 42 पुलिस कर्मियों का तबादला
मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा जनपद के पांच दरोगाओं समेत कुल 42 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। तबादले की सूची तीन किश्त में जारी की गई है। पहली और दूसरी किश्त में उप निरीक्षक रविशंकर तिवारी प्रभारी चौकी शनिदेव (मानधाता) को प्रभारी चौकी शनिदेव (देल्हूपुर), कैलाश यादव को पुलिस चौकी शनिदेव (मानधाता) से पुलिस चौकी चौकी शनिदेव (थाना देल्हूपुर), जयकिशुन यादव को थाना लालगंज से थाना लीलापुर, देवीदयाल कश्यप को प्रभारी चौकी कमौरा (लालगंज) से प्रभारी चौकी कमौरा ( थाना लीलापुर) और दरोगा सुनील कुमार को थाना लालगंज से थाना लीलापुर भेजा गया है।
इसके अलावा हेड कांस्टेबल सुनील कुमार राय, प्रेम प्रकाश ओझा, कांस्टेबल विनय कुमार यादव, विपिन कुमार, दीपक कुमार, हरवीर सिंह, नीरज कुमार, अजय सिंह, यानेंद्र कुमार सागर, प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, नरेंद्र राम, जयकुमार, शिवम यादव और कांस्टेबल उपेंद्र कुमार को नवसृजित देल्हूपुर थाने में तैनाती दी गई है।
इसी तरह जारी की गई दूसरी किश्त में हेड कांस्टेबल इबरार खां, अशोक सिंह को थाना लीलापुर मेंतैनाती दी गई है। कांस्टेबल गौतम मौर्या, अजय यादव, अनिल कुमार यादव, सुनील यादव, सुजीत यादव, रामजीत चौहान, पंकज कुमार, रामकेश यादव, राहुल कुमार, अजीत कुमार, लोकंद्र सिंह, अमित कुमार, हरेंद्र कुमार और राहुल सिंह को लीलापुर थाने में तैनाती दी गई है।
इसी क्रम में तीसरी सूची में हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार को कोतवाली नगर से थाना देल्हूपुर, कांस्टेबल नरेश सिंह, शिवशंकर, अनूप कुमार और कांस्टेबल विजय कुमार को नवसृजित थाना देल्हूपुर में भेजा गया है।