
Pratapgarh : मजिस्ट्रेट ने 11 गुंडों को जिले से बाहर भेजा

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) आतंक, भय और अशांति का कारण बन रहे 11 गुंडों को जिला बदर किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट त्रिभुवन विश्वकर्मा ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से सभी को छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है।
उन्होंने थाना कोहड़ौर ग्राम कांधरपुर निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह सुत सुरेश प्रताप सिंह, थाना लालगंज ग्राम खजुरी के राजेश यादव सुत छेदीलाल यादव, थाना कंधई ग्राम उतरास निवासी अमित कुमार गुप्ता पुत्र राजजीत गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ गट्टू पुत्र राम अवतार और उमेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दादा सुत जय बहादुर सिंह को छह महीने केलिए जिला बदर किया गया है।
इसी क्रम में थाना मानिकपुर ग्राम पश्चिम का पुरवा देहगरी जमालपुर के निवासी राकेश कुमार यादव सुत मोहन लाल, थाना रानीगंज ग्राम अवधानपुर के अकरम सुत रहमत उल्ला, ग्राम हरनाहपुर के ऋषिकेश सुत बद्री प्रसाद, गोलू दूबे सुत प्रभुनाथ, पवन दुबे सुत कमलेश कुमार व सूरज दुबे सुत महेश कुमार को जनपद की सीमा से छह माह के लिए जिला बदर किए जाने का आदेश पारित किया गया है।
Pratapgarh : नवसृजित थानों के सीयूजी नंबर जारी
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) जनपद में नव संचालित तीन थानों का सीयूजी नंबर जारी कर दिया गया है। नवसृजि थाना दिलीपपुर का 9454458299, लीलापुर का 9454458249 और देल्हूपुर का सीयूजी नंबर 9454458250 जारी किया गया है। जनपद में कुल थानों की संख्या 20 (महिला थाना और जीआरपी थाना को छोड़कर) थी, जो अब 23 हो गई है। महिला थाना और जीआरपी थाना को मिलाकर जनपद में अब कुल 25 थाने हो गए हैं।