
Pratapgarh : प्रतापगढ़ में एक करोड़ की शराब बरामद, ट्रक पर लगाई गई थी फर्जी नंबर प्लेट

चंडीगढ़ से बिहार के लिए जा रहा था शराब से भरा ट्रक, एक गिरफ्तार
जाली नंबर प्लेट वाले ट्रक में मिली 972 पेटी अंग्रेजी स्पेशल प्रीमियम
मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़ : चंडीगढ़ (पंजाब) से एक ट्रक शराब लेकर बिहार जा रहे तस्कर जनपद की पुलिस के चंगुल में फंस गए। हालांकि रात का वक्त होने के नाते दो तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे, जबकि पुलिस नेएक को मौके से धर दबोचा। कब्जे में आए ट्रक से कुल 972 पेटी अंग्रेजी स्पेशल प्रीमियम शराब बरामद हुई है। जिसकी बाजारू कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में पता चला कि शराब को चंडीगढ़से बिहार ले जाया जा रहा है। जिस ट्रक पर शराब बरामद हुई है, उसपर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। यूपी पुलिस को चकमा देने और जांच से बचने केलिए तस्कर रास्ता बदलकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहे थे, लेकिन जनपद की एसओजी टीम की नजरों से नहीं बच पाए।
जानकारी के मुताबिक कंधई थाने की पुलिस बीती रात गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए गैर प्रांतीय शराब से लदे ट्रक के गुजरने की सूचना मिली। इस पर कंधई थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने एसओजी और आबकारी टीम की मदद से घेराबंदी की और ताला मोड़ पर ट्रक को रोक लिया। बताया जाता है कि रात के वक्त पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को ऐसी जगह रोका, जहां से ट्रक पर सवार दो अन्य तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। जबकि पुलिस ने ट्रक चला रहे तस्कर को हिरासत में ले लिया और ट्रक की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान ट्रक पर गैर प्रांतीय शराब पाई गई। पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की तो वह भी फर्जी मिला। पुलिस ने ट्रक चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया और थाने ले गई, जहां धरे गए तस्कर से पूछताछ की गई। कंधई पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक से पूछताछ जारी है। बरामद शराब हरियाणा मेड है। जबकि उस पर उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग का लोगो लगा हुआ है। ट्रक चालक से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तस्करों के लिए सेफ रूट है प्रतापगढ़
पुलिस अधीक सतपाल अंतिल ने बताया कि जनपद की एसओजी, कंधई पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक ट्रक शराब बरामद की गई है। शराब की यह खेप चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी। ट्रक में 972 पेटी शराब मिली है। चालक से पूछताछ जारी है। ट्रक चालक ने बताया कि वह पहले भी इस रूट से शराब की बड़ी खेप की सप्लाई कर चुका है। एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। जनपद की पुलिस के साथ सर्विलांस टीम, आबकारी महकमा और सूचना देने वाले पूरी तरह से सक्रिय हैं।