
Pratapgarh : बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, डेढ़ दर्जन बच्चे घायल

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर आज एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 19 बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि बस में दो स्कूलों के तीन दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से कई बच्चों को एनटीपीसी हास्पिटल ऊंचाहार (रायबरेली) भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक डीएवी पब्लिक स्कूल व चिन्मय विद्यालय के बच्चों को लेने के लिए बस कुंडा, प्रतापगढ़ आई थी। यहां से बच्चों को लेकर बस वापस स्कूल जा रही थी। रास्ते में प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां के समीप बस को एक वाहन की चपेट में आकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस सवार डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए।
रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां से कई बच्चों को इलाज के लिए एनटीवीसी ऊंचाहार के हास्पिटल भेज दिया गया। बस में कुल 40 बच्चे सवार थे, जिसमें 19 घायल हुए हैं।
इस हादसे के बाद स्कूल बस का चालक मौके से भाग निकला। दुर्घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी आशीष मिश्र, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, कोतवाल शिवशंकर सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायल बच्चों का हाल-चाल लिया और घटनास्थल का भी मुआयना किया।