
Pratapgarh: सभी माध्यमिक विद्यालय बनवाएं अपनी संस्था की वेबसाइटः डीआईओएस

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: जिला विद्यालय निरीक्षक डा. सर्वदानंद की अध्यक्षता में सभी विकास खंड नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक कार्यालय में हुई। जिसमें शासन/विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी डीआईओएस ने सभी नोडल अधिकारियों को दी। कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न योजनाओं, कार्यों को समय से पूरा करवाएं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि समस्त माध्यमिक विद्यालय अपनी संस्था की वेबसाइट हर हाल में बनवा लें। संस्था में परिषद की परीक्षा वर्ष 2022 में सम्मिलित कक्षा 10 और 12 के सभी परीक्षार्थियों की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर अपलोड कराएं। इसके अलावा कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी परिषद के पोर्टल पर अपलोड करवाएं। इंस्पायर्ड अवार्ड मानक योजना में समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य कक्षा छह से 10 तक के समस्त विद्यार्थियों में से प्रत्येक कक्षा से एक मेधावी विद्यार्थी का प्रोजेक्ट सहित पंजीकरण निर्धारित पोर्टल पर करवाएं। इसके अलावा कोविड संक्रमण से बचाव के लिए विद्यालय में अध्ययनरत आयु वर्ग 15 से 17 (कक्षा 9, 10, 11, 12) के कराए गए वैक्सीनेशन का विवरण भी अपलोड करवाएं।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसके लिए समस्त जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय और विकास खंड स्तरीय नोडल को निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं/कार्यों को विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से समन्वय बनाकर अविलंब पूरा करवाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. विंध्याचल सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्य डा. राजेंद्र कुमार, डा. शालिकराम प्रजापति, पृथ्वीपाल सिंह यादव, एलबी यादव, नसरत अली, संतोष मिश्र, शांति सिंह, डा. नलिनकांत, प्रमोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, केके पांडेय, ओम शिवेंद्र सिंह मौजूद रहे। संचालन अखिलेश भारती ने किया।