
Pratapgarh : पुलिस को देख भाग निकले पशु तस्कर, लूट के तीन वांछित गिरफ्तार

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) हथिगवां पुलिस ने एक मालवाहक पिकअप बरामद किया है, जिस पर चार मवेशी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इन गोवंशों को वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखने पर पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
हथिगवां थाने के उप निरीक्षक रमिल कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने क्षेत्र के मोहद्दीनगर चौराहे से इंदा का पुरवा जाने वाली रोड़ पर आम की बाग में घेराबंदी की, जहां पर पशु तस्करों द्वारा एक पिकअप पर चार गोवंशों को लादकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखने के उपरांत पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप और मवेशियों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने अपराध संख्या 156/22 धारा 3/5A/8 गो हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर लिया है।
आसपुर देवसरा के उप निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर धारा 392 भादंवि के तीन अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को थाना क्षेत्र दमड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद धरे गए अभियुक्त मो. मुस्तकीन पुत्र मो. नजीद (निवासी ग्राम दमड़ी, आसपुर देवसरा), मो. इमरान अली पुत्र मो. कासिम (निवासी उपरोक्त), अरविंद वर्मा पुत्र नन्हेलाल वर्मा (निवासी ग्राम तीबीपुर, आसपुर देवसरा और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।