
Pratapgarh: अमृत योग सप्ताहः अंतिम दिन भी योगाभ्यास में जुटे साधक

मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़: (Pratapgarh) आठवें योग दिवस के सफल आयोजन के लिए 14 जून से 20 जून के मध्य आयोजित अमृत योग सप्ताह में हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। 14 से 20 जून के मध्य जनपद के विभिन्न स्थलों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। आज विभिन्न विद्यालयों में एवं कृषि विभाग द्वारा समस्त बीज गोदामों पर योगाभ्यास करवाया गया। जबकि 19 को स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित योग साधना में लोगों को योग से होने वाले फायदे, योग के विभिन्न आसन सिखाए गए। योग गुरुओं ने लोगों से दिनचर्या में योग को स्थान देने का आह्वान भी किया।
अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अमृत योग सप्ताह के दौरान जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा माँ बेल्हा देवी मंदिर पर भी लोगों ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों ने भुजंगासन, मकरासन, भद्रासन, त्रिकोण आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, ध्यान आदि का योगाभ्यास करवाते हुए इससे होने वाले फायदे भी गिनाए। योगाभ्यास के इन कार्यक्रमों में विभिन्न आयु वर्ग के युवा, महिला, सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठनों ने भी भाग लिया।