
Pratapgarh : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया हत्यारोपी

एसटीएफ ने महेशगंज पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में हीरागंज बाजार से किया गिरफ्तार
मनीष सिंह बिसेन
प्रतापगढ़ : हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया को एसटीएफ की लखनऊ इकाई व महेशगंज थाने की पुलिस ने दबोच लिया। यह गिरफ्तारी जनपद के हीरागंज बाजार से की गई है। जानकारी के मुताबिक अभियुक्त लालता प्रसाद यादव पुत्र रामसेवक यादव (निवासी तिरछा, महेशगंज) धारा 147, 148, 149, 307, 302, 34 में वांछित चल रहा था। लालताप्रसाद यादव की गिरफ्तारी के लिए एसपी प्रतापगढ़ ने 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया था। उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। अभियुकत के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर आईजी ने पुरस्कार राशि को 50 हजार रुपये कर दिया।
आईजी के द्वारा पुरस्कार का राशि 50 हजार किए के बाद लालता प्रसाद यादव की तलाश तेज हो गई। बीती रात एसटीएफ की लखनऊ इकाई और थाना महेशगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनामियां लालता प्रसाद यादव को क्षेत्र के कस्बा हीरागंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी महेश कुमार मिश्र ने बताया कि लालता प्रसाद यादव के खिलाफ हत्या के अलावा लूट समेत कुल चार मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ प्रभारी (लखनऊ इकाई) घनश्याम यादव समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल रहे।