
Port Blair: अंडमान में कोविड-19 के पांच नए मामले

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
पोर्ट ब्लेयर:(Port Blair) अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड महामारी के पांच और मरीज़ मिलने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के कुल मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 10,108 पहुंच गए।
स्वास्थ्य बुलेटिन (health bulletin) में बताया गया है कि तीन नए मरीज़ हाल में यात्रा करके लौटें हैं जबकि दो मरीज संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।
द्वीप समूह में बुधवार को आठ मामले सामने आए थे (Eight cases were reported in the islands on Wednesday.)। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की तादाद 34 है जबकि 9,945 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है। महामारी के कारण अबतक 129 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। प्रशासन ने अबतक 7.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की है। वहीं 3.4 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।