India Ground Report

Poonch : पुंछ के भाटादूड़ियां में शहीद जवानों को राजौरी सैन्य अस्पताल में दी गई श्रद्धांजलि

पुंछ : पुंछ के भाटादूड़ियां में शहीद जवानों को राजौरी सैन्य अस्पताल में शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित डीआईजी पुलिस डॉ. हसीब मुगल, एसएसपी अमृतपाल सिंह, डीसी विकास कुंडल ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर पैतृक गांवों को भेजे गए।

शहीद जवानों का राजौरी में डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने यह पाया कि पांच जवानों में से चार के शरीर में तीन से चार गोलियां लगी थीं। ये गोलियां गले और पेट के बीच वाले हिस्से में लगी थीं।

सैन्य वाहन पर आतंकी हमले में शहीद हुए हवलदार मंदीप सिंह निवासी चाणकोइयां काकन तहसील पायक जिला लुधियाना पंजाब, लांसनायक कुलवंत सिंह निवासी गांव चारिक जिला मोगा पंजाब, सिपाही हरकिशन सिंह निवासी तलवंडी बार्थ तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब, सिपाही सेवक सिंह निवासी गांव बाघा तहसील तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब और लांसनायक देबाशीष निवासी अलगुम सामिल खंडायत तहसील सत्यबाड़ी जिला पुरी ओडिशा के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक निवास स्थानों के लिए विदा किए गए।

Exit mobile version