India Ground Report

Poonch: नियंत्रण रेखा के पास उस पार लगी आग धीरे-धीरे भारतीय क्षेत्र में पहुंची

पुंछ:(Poonch) उपजिला मेंढर (Upazila Mendhar) में नियंत्रण रेखा के पास उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से लगी हुई आग अब धीरे-धीरे भारतीय क्षेत्र में पहुंच गई है। उस पार से आई आग पर सेना और वन विभाग की ओर से काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

पुंछ जिले के उपजिला मेंढर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास के जंगलों में बुधवार सुबह आग लग गई है। आग इतनी भड़क चुकी है कि जंगलों से उठने वाला धुआं मीलों दूर से दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version