India Ground Report

कवि लिखेगा

कवि भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखेगा
और उसे बीच चौराहे पर गोली मार दी जाएगी
कवि नरसंहार के विरोध में आवाज़ उठाएगा
और उसे देशद्रोही कहकर फांसी दे दी जाएगी
कवि बलात्कार के खिलाफ नारे लगाएगा
और उसे रातों रात उठवा कर
बीच समंदर में फिंकवा दिया जाएगा
कवि इस नफरत फैलाने के दौर में
अंतर्जातीय प्यार करेगा
और उसके अंग-अंग काटकर
जिन्दा जला दिया जाएगा
कवि सताए गए वंचित जाति समूहों
के पक्ष में खड़ा होगा
और उसके शरीर में गर्म सलाखें भोंक दी जाएंगी

लेकिन इसके बावजूद कवि जीवित रहेगा
क्योंकि उसे जिन्दा रहना होगा
उस आखिरी पंक्ति को लिखने के लिए
जिसके लिखते ही
सारी दुनिया से दमनचक्र को उठा लिया जाएगा
जिसके लिखते ही
हाथों से जंजीरें
और मुंह पर बंधी पट्टी खुल जाएगी
जिसके लिखते ही
सूखे पेड़ों की शाख पर हरी कोंपले उग आएंगी

कवि लिखेगा-
“इन भयानक अपराधों में शामिल है वहाँ की सत्ता भी।”

युवा कवि और वरिष्ठ पत्रकार
गुलज़ार हुसैन

Exit mobile version