India Ground Report

होली खेलने से पहले

चाहता हूं
होली खेलने से पहले
नहाकर, सारा मैल धोकर
स्वयं को चमका लूं

कि हर रंग
बहुत गहरे उतरे
और मन में अंकित कर दे
जीवन का इन्द्रधनुषी पहलू।

चाहता हूं
होली खेलते वक़्त
पहनूँ सफ़ेद कपड़े
कि जन्म हो कैनवास पर
उत्सव की अनूठी कलाकृति का।

चाहता हूं
होली खेलने के बाद
सँभालकर रखूं इस कृति को
कि जब भी उदास होऊं
हर रंग याद दिलाए
कि हम
उत्सव के रंग हैं

तुम्हारे आँसू हमें धुँधला नहीं सकते।

परमेंद्र सिंह

Exit mobile version