India Ground Report

कव‍िता : मां का मन

अमर की अम्मा
अकबर की अम्मी
ऐन्थॉनी की मम्मी
इन सब में भले
लाख बात
अलग हो
कहीं रंग
कहीं रूप
का
फ़रक हो
पर फिर भी
इनमें
जो
एक बात
कॉमन है
वो
‘माँ’
का मन है


आशिमा जैन
मुंबई

Exit mobile version