India Ground Report

Patna : लालू यादव के छपरा पहुंचने पर झलक पाने को बेकाबू हुए कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी घायल

पटना: (Patna) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को एक बजे छपरा पहुंचे। छपरा सर्किट हाउस पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और धक्का-मुक्की में सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूट गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

लोकसभा चुनाव को लेकर लालू पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं और लगातार पार्टी की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद आज छपरा पहुंचे। छपरा सर्किट हाउस में लालू के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और लालू की एक झलक पाने के लिए एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूट गया। इसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया।

इस मौके पर कला संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय, एमएलसी सुनील सिंह, वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप, विधायक छोटेलाल राय मौजूद थे।

Exit mobile version