India Ground Report

Patna : यूपीएससी कैंडिडेट राहुल की पांचवें दिन अस्पताल में मौत, धरने पर बैठे परिजन

पटना: (Patna) लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल यूपीएससी कैंडिडेट राहुल कुमार ओझा की गुरुवार सुबह मौत हो गयी। इसके बाद उसके परिजन पारस अस्पताल के बाहर धरना पर बैठे हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उसको खून तक नहीं मिला। राहुल के इलाज में अब तक छह लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। स्थिति यह है कि इलाज के लिए जमीन बेचनी पड़ी थी। राहुल के परिजन एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

अगम कुआं थाना क्षेत्र में शनिवार रात लूटपाट के दौरान साहिल चौरसिया और यूपीएससी कैंडिडेट राहुल कुमार ओझा को अपराधियों ने गोली मारी थी। घटना में साहिल चौरसिया की इलाज के दौरान उसी दिन मौत हो गई थी। राहुल को पेट में गोली लगी थी। घटना के तुरंत बाद राहुल को स्थानीय लोगों ने पहले राजेश्वरी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। यहां राहुल के पेट से गोली निकाल दी गई लेकिन आंत में लीकेज के कारण पारस अस्पताल रेफर किया गया था। पारस में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई।

राहुल के भाई अनुराग मिश्रा ने कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी एनकाउंटर की जरूरत है। बिहार में चुन चुनकर एनकाउंटर करना चाहिए। यही रास्ता है और कुछ नहीं। नहीं निर्दोष मारे जायेंगे और अपराधी खुले आम उनका कत्लेआम करते रहेंगे।

Exit mobile version