India Ground Report

Patna : बिहार में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, 13719 लाइसेंसी जुलूसों पर रखी जाएगी निगरानी

पटना : (Patna) बिहार पुलिस (Bihar Police) ने मोहर्रम के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद (ADG (Law and Order) Pankaj Darad) ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्‍होंने बताया कि राज्य में इस साल 13719 लाइसेंसी ताजिया (13719 licensed Tazia) जुलूस निकाले जाएंगे। जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी जुलूसों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जो मोहर्रम के दौरान सक्रिय रहेंगे।

एडीजी दराद ने बताया कि राज्य के कुछ जिले अत्यंत संवेदनशील हैं। इन जिलों को विशेष श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों में सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, शिवहर, बांका, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, रोहतास, पटना और मधुबनी (Sitamarhi, Katihar, Purnia, Gopalganj, Shivhar, Banka, Muzaffarpur, Darbhanga, Rohtas, Patna and Madhubani) हैं। इन संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एडीजी पंकज दाराद ने बताया कि इस बार सभी ताजिया जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही, सभी जुलूस पुलिस की निगरानी में ही निकाले जाएंगे। प्रशासन की ओर से 1230 सब-इंस्पेक्टर्स को ड्यूटी पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकलेगा और डीजे के प्रयोग होगा। उन्‍होंने बताया कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दराद ने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली टिप्पणी और पोस्‍ट से बचें। बिना सत्यापन के कोई भी पोस्ट साझा न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखेने में पुलिस का सहयोग करें। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, पंकज दाराद ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अगर किसी भी प्रकार की घटना होती है तो जिला के वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति को नियंत्रित करेंगे।

ग्राफिक डाटाकुल लाइसेंसी ताजिया जुलूस: 13719

ऑन ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर: 1230

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

हर जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय

वीडियोग्राफी अनिवार्य

सोशल मीडिया पर नजर

Exit mobile version