India Ground Report

Patna : बोधगया के महाबोधि मंदिर में फायरिंग, पुलिसकर्मी की मौत

पटना : महात्मा बुध की ज्ञान स्थली और मोक्ष की भूमि गया जिले के बोधगया के महाबोधि मंदिर में शुक्रवार शाम गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।मृतक जवान का नाम अमरजीत कुमार (45) है। वह मंदिर की सुरक्षा में तैनात था। उसे चार गोलियां लगी हैं।वारदात के बाद मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। एंट्री पर बैन है। सीटी एसपी भी पहुंचे हैं। एफएसएल की टीम को तत्काल प्रभाव से बुलाया गया है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महाबोधि मंदिर परिषद बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल अलर्ट हो गया। जिला पुलिस तथा विशेष शस्त्र बल के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक गया नगर पुलिस अधीक्षक समय जिला पुलिस बल, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर हवलदार अमरजीत कुमार यादव (बिहार स्वाभिमान बटालियन) का शव मिया। शव के पास ही उसका सरकारी हथियार कार्बाइन मौजूद था।

एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हवलदार अमरजीत कुमार यादव के सरकारी कार्बाइन से ही किसी कारण वश गोली चल गई है। अपने हथियार से ही उन्हें गोली लग गई है। इसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल को तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए सुरक्षित कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम एवं मान्य अनुसंधान इकाइयों को घटनास्थल पर बुलाया गया है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर ही कैंप कर गहन अनुसंधान कर रहे हैं ।

Exit mobile version