पटना : (Patna) पटना स्थित बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार (Jail Superintendent Vidhu Kumar) के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) (ईओयू) ने छापेमारी की है। आरोप है कि उन्होंने आय से 146 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है। जेल अधीक्षक से जुड़ी संपत्तियों को लेकर ईओयू की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
विधु कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास के अलावा उनके पैतृक गांव स्थित आवास पर भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापा मारा है। बेऊर काराधीक्षक बनने के बाद और उससे पहले की उनकी कमाई और वेतन के साथ-साथ पूर्वजों की संपत्ति का भी मिलान किया जा रहा है। उन्होंने आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है। अधिकारियों ने उनकी संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की भी जांच की है।
बेऊर जेल अधीक्षक बनने से पहले विधु कुमार पूर्णिया, मधुबनी और कटिहार जेल में भी अधीक्षक के पद पर रह चुके है। उस दौरान भी उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे।आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी को लेकर जो जानकारी साझा की है, उसके अनुसार 4 जनवरी को विधु कुमार के कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी की गई है। प्रारंभिक रूप से जांच के दौरान आय से 146 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य मिले हैं। इस संदर्भ में 3 जनवरी को ही आर्थिक अपराध थाना में बेऊर जेल अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।