India Ground Report

Patna : नवादा और भोजपुर के डीएम-एसपी हटाए गए

पटना : (Patna) लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग लगातार एक्शन ले रहा है। पदाधिकारियों को इधर-उधर किया जा रहा है। इस बीच चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर जिलों के डीएम-एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया है।

आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव तथा नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल को हटा दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने चारों अधिकारियों को आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में लगाने पर रोक लगा दिया है। सरकार की तरफ से जल्द ही चुनाव आयोग को छह आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जायेगी। इसमें दोनों जिले के लिए डीएम और एसपी चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किये जायेंगे।

Exit mobile version