India Ground Report

Patna : बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

पटना : (Patna) बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आज (गुरुवार) कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। रीतलाल के साथ उसके भाई ने भी कोर्ट में आत्मसर्पण किया है।

बीते दिनों पुलिस और एसटीएफ ने पटना से सटे दानापुर समेत कुछ अन्य जगहों पर राजद विधायक के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इसके बाद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

एक बड़े बिल्डर ने रीतलाल यादव (accused Ritlal Yadav) पर रंगदारी मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों छापेमारी की थी। अब उन्होंने सरेंडर कर दिया है।

उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शनिवार को रीतलाल यादव पर हुई पुलिस छापामारी को लेकर कहा कि बिहार पुलिस पॉलिटिकल टूल बनकर काम कर रही है। पुलिस की सेलेक्टिव कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का उदाहरण देकर बताया कि तब उनके ठिकाने पर छापामारी हुई और एके-47 मिलने का दावा किया गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने कोर्ट ने कहा कि कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस को सेलेक्टिव टूल बनकर काम नहीं करना चाहिए।

Exit mobile version