India Ground Report

Patna : जाति और धर्म के अलावा भाजपा के पास कोई भी मुद्दा नहीं: जमा खान

पटना: (Patna) बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है। इसलिए ये लोग तरह-तरह की साजिश रच कर विपक्षी एकजुटता में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भाजपा का यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा।

जदयू के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि 9 वर्षों के शासनकाल में देश की जनता के लिए क्या काम किए? भाजपा के पास आज कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दों पर सवाल करने के जवाब में ये लोग सिर्फ जाति और धर्म की बात करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतने बड़े राजनीतिक जीवन में कभी भी किसी भी जाति-धर्म को लेकर कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के अंदर जो विकास की अविरल धारा बही है वह देश और दुनिया में एक मिसाल के तौर पर आज पेश किया जाता है।

मंत्री जमा खान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने को लेकर मुख्यमंत्री के अंदर कोई महत्वाकांक्षा या अभिलाषा नहीं है। उनका सिर्फ एक ही प्रयास है कि देश का लोकतंत्र बचे। देश का संविधान बचे और यह तभी संभव होगा जब देश भाजपा मुक्त बनेगा। हमारे पूर्वजों ने प्राणों की आहुति देकर इस देश को सुंदर बगीचे की तरह संवारने का काम किया था लेकिन भाजपा के लोग राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए भारत के महान इतिहास और संविधान को कुचल रहे हैं, जनता कभी इन्हें माफ नहीं करेगी। 2024 में भाजपा की विदाई निश्चित है।

Exit mobile version