India Ground Report

Patna : बिहार के रोहतास में सोन नदी में 4.43 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया

पटना : (Patna) बिहार में रोहतास जिले के सोन नदी (Son river in Rohtas district of Bihar) के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से गुरुवार सुबह से सोन नदी उफान पर है। इंद्रपुरी बराज से चार लाख 43 हजार 458 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। इंद्रपुरी बराज के 65 गेट खोल दिए गए है।

जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के अनुसार झारखंड,उत्तरप्रदेश,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ व जिले के कैमूर पहाड़ी इलाके में तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है।

झारखंड के उतर कोयल नदी पर बने भीम बांध से बुधवार रात दो लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया । वही मध्य प्रदेश के बाणसागर जलाशय का जलस्तर 339 मीटर हो गया है। उसकी क्षमता 341 मीटर है । वहा से गुरुवार को भी एक लाख 4 हजार 770 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बाणसागर से चार दिनों से एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के रिंहद जलाशय से आज 9,007 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस जलाशय की क्षमता 870 फीट है। इसमें भी क्षमता से थोड़ा ज्यादा पानी जमा है।

इंद्रपुरी बराज के 69 गेट में से 65 गेट खोलकर 4.43 लाख क्यूसेक से अधिक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। शाहाबाद के चारों जिलों रोहतास,भोजपुर ,बक्सर व कैमूर जिले में तीन दोनों से हो रही भारी बारिश के बाद आज से बराज से पश्चिमी संयोजक व पूर्वी संयोजक नहर में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

एसडीएम ने सोन नदी के तटीय इलाके के लोगों को अलर्ट किया गया है। रोहतास नौहट्टा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सोन नदी किनारे के कई गांव में पानी आ गया है। लोगो को सोन नदी में आने जाने पर रोक लगा दिया गया है। सोन डीला को खाली करने को कहा गया है। स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर रख रहा है ।
जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग कार्यपालक अभियंता भारती रानी के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से भारी मात्रा में पानी आने सिलसिला जारी है। प्रशासन को इसकी सूचना दे दिया गया है। लगातार हो रहे वर्षा के कारण नहरों में पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है।

Exit mobile version