India Ground Report

Pathmedha: पथमेड़ा है गौ तीर्थ, महाराज जी के दर्शन करने आउंगा: चंपत राय

पथमेड़ा:(Pathmedha) श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के सचिव गौ सेवक नरेंद्र पुरोहित (Dhanol) से मुलाकात में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष चंपत राय (President Champat Rai) ने कहा गौ सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं। यहां की एक-एक गौशाला में 25 हजार गौ माता हैं, मैं समझता हूं कि यह गौतीर्थ है।

गौरतलब है कि सिरोही में विश्व हिंदू परिषद की प्रबुद्ध जन की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्थान के जानेमाने लोग यहां पहुंचे और राष्ट्र व समाज की दशा व दिशा पर गहन चर्चा हुई।

इस दौरान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के सचिव गौ सेवक नरेंद्र पुरोहित (Dhanol) ने चंपत राय को पथमेड़ा आने का निमंत्रण दिया। चंपत राय ने कहा कि गौ सेवा से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है।

मैं पथमेड़ा के गौ ऋषि श्री दत्त शरणानंद जी महाराज के कई बार दर्शन कर चुका हूं। उनकी गौशालाओं के बारे में बहुत कुछ सुना है। पथमेड़ा में लाखों गौवंश की सेवा हो रही है। एक-एक गौशाला में 25-25 हजार गाएं हैं। मैं जल्द ही पथमेड़ा आने का प्रयास करूंगा।

Exit mobile version